कोविड केयर सेंटर के लिए डीसी व एसपी ने गोला के इमारतों का किया निरीक्षण
कोविड केयर सेंटर के लिए डीसी व एसपी ने गोला के इमारतों का किया निरीक्षण

कोविड केयर सेंटर के लिए डीसी व एसपी ने गोला के इमारतों का किया निरीक्षण

रामगढ़, 30 जुलाई (हि.स.) । कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए अधिकारियों द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्थित इमारतों का निरीक्षण कर उन्हें कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को उपायुक्त संदीप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार द्वारा गोला प्रखंड अंतर्गत महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, हप्पू एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज, गोला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त के द्वारा महिला इंजीनियरिंग कॉलेज, गोला को कोविड केयर सेन्टर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने एसडीओ, बीडीओ सहित अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द इमारत को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार /अमितेश / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in