गिरिडीह में अवैध कोयला खनन के तीन आरोपित गिरफ्तार, 24 बाइक जब्त

सीसीएल की बंद पड़ी कोयला खदानों से अवैध कोयला का खनन की सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया।
गिरिडीह में अवैध कोयला खनन के तीन आरोपित गिरफ्तार, 24 बाइक जब्त

गिरिडीह, एजेंसी । एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार सुबह की गई छापेमारी में मुफस्सिल थाना इलाके के ओपेनकास्ट से कोयला लदी 16 बाइक और एक स्कूटी, बेंगाबाद से चार और पचम्बा से अवैध कोयला लदी तीन बाइक जब्त की गई। इस दौरान तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

सीसीएल की बंद पड़ी कोयला खदानों से अवैध कोयला का खनन की सूचना के बाद एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध कोयला कारोबार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in