flag-march-of-police-force-in-the-city-regarding-complete-lockdown
flag-march-of-police-force-in-the-city-regarding-complete-lockdown

संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर शहर में पुलिस बल का फ्लैग मार्च

रामगढ़, 12 जून (हि.स.)। रामगढ़ जिले में संपूर्ण लॉकडाउन का आगाज शनिवार की शाम 4:00 बजे हो गया। संपूर्ण लॉकडाउन कानून का पालन कराने के लिए एसडीपीओ किशोर कुमार रजक और थाना प्रभारी सुशील कुमार ने दल बल के साथ शहर में फ्लैग मार्च निकाला। रामगढ़ थाना परिसर से शुरू हुआ यह फ्लैग मार्च सुभाष चौक, फुटबॉल ग्राउंड, शिवाजी रोड, चट्टी बाजार होता हुआ थाना चौक पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च के दौरान एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए झारखंड सरकार ने शनिवार की शाम 4:00 बजे से सोमवार की सुबह 6:00 बजे तक संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है। इससे पहले बाजार सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुल रहा था। लोगों को लॉकडाउन के बारे में बताने के लिए यह फ्लैग मार्च निकाला गया है। साथ ही उन्हेें यह हिदायत दी गई है कि जो भी व्यक्ति बिना वजह बाहर निकलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in