five-jawans-recovering-from-corona-planted-peepal-and-neem-saplings-in-kovid-ward-complex
five-jawans-recovering-from-corona-planted-peepal-and-neem-saplings-in-kovid-ward-complex

कोरोना से ठीक हुए पांच जवानों ने कोविड वार्ड परिसर में पीपल व नीम के पौधे लगाये

रांची, 26 अप्रैल (हि.स.) । रांची के विस्थापित भवन कुटे जगन्नाथपुर में पुलिसकर्मियों के लिए बने कोविड वार्ड व आइसोलेशन सेंटर में इलाजरत 41 में से पांच जवान सोमवार को ठीक हो गये। ठीक होनेवाले जवानों का फूल मालाओं से स्वागत किया गया। कोविड वार्ड व आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने सभी जवानों का हौसला बढ़ाया और पांच जवानों से परिसर में पीपल व नीम का पौधा लगवाया। चिकित्सकों ने ठीक हुए पांचों जवानों को सात दिनों तक कोरेंटिन रहने का निर्देश दिया है। इस दौरान ग्रामीण एसपी ने वार्ड में समस्याओं को शीघ्र दूर करने की बात कही। गौरतलब है कि विस्थापित भवन कुटे जगन्नाथपुर में एसिंप्टोमेटिक जवानों के लिए 400 बेड का आइसोलेशन सेंटर पूर्व से कार्यरत है। यहां जवानों के लिए खाने पीने का उचित प्रबंध है। यहां से आम लोगों के लिए भी एंबुलेंस की सुविधा मुहैया करायी गयी है। वहीं चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रेणु ने बताया कि जवान पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं। इलाजरत जवानों की देखरेख ठीक से की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in