filtration-plant-will-also-be-cleaned-with-tajna-beer-now-water-supply-will-be-uninterrupted
filtration-plant-will-also-be-cleaned-with-tajna-beer-now-water-supply-will-be-uninterrupted

तजना बीयर के साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी होने लगी सफाई, अब होगी निर्बाध जलापूर्ति

07/05/2021 खूंटी,07 मई(हि. स.)। गर्मी की शुरूआत में ही सूख चुके तजना बीयर का युद्ध स्तर से चल रहे सफाई कार्य के बीच शुक्रवार से फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई शुरू कर दी गई। तजना बीयर की तरह फिल्ट्रेशन प्लांट के मुख्य हौज में भी गाद की मोटी परत जम गई थी। फिल्ट्रेशन प्लांट के हौज में जमी गाद की लगभग चार-पांच फीट मोटी परत की सफाई के लिए शुक्रवार को दर्जन भर मजदूर काम में लगाए गए। फिल्ट्रेशन प्लांट में जमा गाद की परत को हटाने के लिए और एक-दो दिन का समय लग सकता है। गौरतलब है कि तजना बीयर के सूख जाने से शहर में लगभग एक पखवाड़े से पेयजलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। बीयर के सफाई कार्य के कारण कुछ दिन और शहर में पेयजल आपूर्ति बंद रहेगी। ऐसे में वार्ड पार्षद अनूप साहू सहित कई भाजपा नेताओं ने बीयर की सफाई के साथ-साथ फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई करने तथा पंप हाउस की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग की थी। नेताओं का कहना था कि अभी जलापूर्ति ठप है। इसलिए इस समय का सदुपयोग करते हुए फिल्ट्रेशन प्लांट की भी सफाई की जाए तथा पंप हाउस की जर्जर अवस्था को दुरुस्त किया जाए, ताकि जलापूर्ति सुचारू होने के बाद अन्य कारणों से जलापूर्ति फिर बाधित न होने पाए। इस बीच शुक्रवार को तीसरे दिन भी लगातार तजना बीयर की सफाई कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी रहा। स्थानीय वीकेएस कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा बीयर के सफाई कार्य में कई हाईवा, जेसीबी, डंपर, ट्रैक्टर आदि उपकरणों के साथ दर्जनों मजदूर भी काम पर लगाये गये हैं। बीयर की सफाई होने पर वहां जल भंडारण की क्षमता दोगुनी से अधिक हो जाएगी। बीयर में जल भंडारण की क्षमता बढ़ जाने से आगामी वर्ष गर्मी के दिनों में भी शहर में निर्बाध जलापूर्ति होने की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in