eye-hospital-to-be-opened-in-tapkara-in-memory-of-pranay-dutt-kadiya-munda
eye-hospital-to-be-opened-in-tapkara-in-memory-of-pranay-dutt-kadiya-munda

प्रणय दत्त की स्मृति में तपकारा में खुलेगा नेत्र अस्पताल: कड़िया मुंडा

खूंटी, 14 जून (हि.स.)। वनवासी कल्याण केंद्र के पूर्व सचिव व सामाजिक कार्यकर्ता दिवंगत प्रणय दत्त की स्मृति में तोरपा प्रखंड के तपकारा में नेत्र अस्पताल खोला जायेगा। यहां हर वर्ष पांच सौ मरीजों का निःशुल्क ऑपरेशन होगा। इस आशय की घोषणा लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने की। कड़िया मुंडा सोमवार को प्रणयदत्त की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि तपकारा में ही पार्वती देवी सेवा केेंद्र की स्थापना की जायेगी, जहां सभी तरह के रोगियों का निःशुल्क इलाज किया जायेगा। बताया गया कि शहीद जबरा मुंडा की प्रतिमा खूंटी के किसी उचित स्थान मे जल्द की जायेगी। मौके पर कड़िया मुंडा के अलावा वनवासी कल्याण केंद्र के अखिल भारतीय संगठन मंत्री अतुल योग, कल्याण केंद्र के पूर्व उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, सुरेंद्र, आश्रम के बिहार व झारखंड के संगठन मंत्री हीरेंद्र, डाॅ निर्मल सिंह ने प्रणय दत्त और नंदा बड़ाईक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in