electricity-generation-stalled-for-three-days-due-to-tube-leakage-in-the-boiler-of-the-plant
electricity-generation-stalled-for-three-days-due-to-tube-leakage-in-the-boiler-of-the-plant

प्लांट के बाॅयलर में ट्यूब लिकेज होने से तीन दिनों से ठप है बिजली का उत्पादन

बोकारो,18 अप्रैल (हि.स.)। डीवीसी के 500 मेगावाट पावर प्लांट में बिजली का उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। प्लांट से बिजली ठप होने के बाद डीवीसी प्रबंधन ने नेशनल ग्रीड से बिजली लेकर प्लांट और काॅलोनियों में आपूर्ति शुरू किया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार यूनिट के बाॅयलर एरिया के री-हीटर जोन में ट्यूब लिकेज हो गया है और टारबाइन के बैरिंग गियर आउट हो गया है। बैरिंग गियर का मरम्मत कार्य ठप पड़ा है। हालांकि ट्यूब लिकेज का कार्य प्रगति पर है। प्लांट से बिजली उत्पादन ठप होने के समय 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जा रहा था। डीवीसी से उत्पादित बिजली बंग्लादेश के अलावे मध्यप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड, दिल्ली डिस्काॅम्स, पश्चिम बंगाल सरकार को ट्रांसमिशन ग्रीड लाइन से बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावे रेलवे, सीसीएल, बीसीसीएल, सेल, टाटा स्टील, जिंदल स्टील कंपनी, सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों सहित छोटे-बड़े कल-कारखानों को भी बिजली आपूर्ति की जाती है। बंग्लादेश को 300 मेगावाट बिजली प्रतिदिन देता है। बिजली उत्पादन बाधित होने से यहां पर बिजली संकट गहरा सकता है। बीटीपीएस के बी प्लांट के 210 मेगावाट क्षमता वाले तीन नंबर यूनिट भी बिजली उत्पादन बंद है। डिमांड के अनुरूप स्थानीय प्रबंधन इस यूनिट को चालू करती है। लेकिन इस यूनिट को चालू करने में प्रबंधन का तर्क है कि तीन यूनिट से बिजली उत्पादन करने में लागत अधिक लगती है। उसके अनुरूप डीवीसी को नुकसान उठानी पड़ती है। इस मामले में मुख्य अभियंता अभिमन्यु प्रसाद सिंह ने प्लांट के बाॅयलर में ट्यूब लिकेज हो जाने के कारण बिजली उत्पादन तीन दिनों से ठप है। ट्यूब लिकेज की मरम्मत कार्य युद्वस्तर पर किया जा रहा है। सोमवार को प्लांट का लाइटप कर दिया जाएगा। मंगलवार से बिजली उत्पादन शुरू कर दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in