due-to-the-rain-the-water-spoiled-the-hard-work-of-farmers-crops-ruined
due-to-the-rain-the-water-spoiled-the-hard-work-of-farmers-crops-ruined

बारिश से किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, फसलें बर्बाद

27/06/2021 बोकारो, 27 जून (हि.स.)। जरीडीह प्रखंड के गायछंदा, बारहमसियां, गांगजोरी, तीरो, पाथुरियां, बलरामपुर गोपालपुर सुंदरो, अराजू , बेलडीह सहित प्रखंड के कई गांवों के किसानों की मेहनत पर पूरी तरह पानी फिर गया है। पिछले दिनों आई बारिश से किसानों की सब्जी की फसलें बर्बाद हो गई है। खेत में लगी फसल पानी भर गया है। इससे सब्जी सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों को पिछले साल लॉकडाउन में सब्जियां का भाव नहीं मिलने के कारण खेतों में ही पड़ी। इस साल भी लॉकडाउन की मार और ऊपर से प्रकृतिक का कहर सामने आ खड़ा हुआ है। यास चक्रवात तूफान के चलते बदले मौसम में लगातार बारिश हो रही है। इससे फसल खराब होने से किसानों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। लगातार बारिश से किसानों की खेती में तरबूज, टमाटर, कद्दू , भिंडी, फूल गोभी, पत्ता गोभी, खीरा, डिंगला, बैगन, फ्रेंचबीन, मिर्चा, ओल की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि गांव के लोगों की जीविका का एक मात्र साधन खेती है। किसानों ने हाथ तोड़ मेहनत करके सब्जी लगाकर पटवन किए थे। इसी बीच हुई बारिश ने किसानों की उम्मीद को तोड़ दिया है। किसानों ने कहा कि राज्य सरकार को सर्वे करा कर मुआवजा देना चाहिए। किसानों में हरि नारायण दास, बासुदेव महतो, विजय कुमार सिंह, नबी जान अंसारी, मेघनाथ गोसाईं,और दिनेश मरांडी मरांडी का कहना है कि कोरोना संक्रमण से एक तो किसान पहले से ही परेशान है। दूसरी और प्राकृतिक की मार झेले तो कैसे झेले। किसानों ने जिला प्रशासन से मांग करते है कि प्रखंड क्षेत्र में बारिस से हुई किसानों की फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in