dps-bokaro-alumni-gave-one-thousand-pulse-oximeters
dps-bokaro-alumni-gave-one-thousand-pulse-oximeters

डीपीएस बोकारो के पूर्व छात्रों ने दिये एक हजार पल्स ऑक्सीमीटर

रांची, 28 मई (हि.स.)। कोरोना के खिलाफ चल रही जंग में राज्य सरकार को सहयोग करने के लिए विभिन्न संगठन, संस्थान और राज्यवासी लगातार सामने आ रहे हैं ।इस कड़ी में शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को डीपीएस, बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थियों ने एक हज़ार पल्स ऑक्सीमीटर प्रदान किया । मुख्यमंत्री ने डीपीएस बोकारो के पूर्व विद्यार्थियों को इस सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया ।उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव और संक्रमितों के बेहतर इलाज के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है और इसमें आपका सहयोग खास मायने रखता है। इस मौके पर डीपीएस बोकारो के 1992 बैच के विद्यार्थी और वर्तमान में नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे प्रमुख रूप से मौजूद थे । उन्होंने बताया कि राज्य सरकार को सहयोग के तौर पर पल्स ऑक्सीमीटर देने में इस बैच के विद्यार्थी रहे सुभाष दुबे, एकता, मंजुला और संदीप का अहम योगदान है। हिन्दुस्थान समाचार /वंदना

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in