district-level-task-force-mining-review-meeting
district-level-task-force-mining-review-meeting

जिला स्तरीय टास्क फोर्स (खनन) की समीक्षा बैठक

गुमला, 25 फरवरी (हि.स.)। आइटीडीए भवन के सभागार में गुरुवार को उपायुक्त शिशिर कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स (खनन) की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में पूर्व के बैठक में दिए गये निर्देश के अनुपालन सहित जिले के विभिन्न बालू घाटों की नीलामी, अवैध बालू खनन, बॉक्साइट उत्खननर्, इंट भट्ठों की वस्तुस्थिति, बालू की ओवरलोडिंग, फरवरी माह तक हुई राजस्व वसूली, जनवरी एवं फरवरी माह में हुई छापामारी और बालू डम्पिंग आदि की समीक्षा हुई। बैठक में उपायुक्त ने जिले के सभी बालू घाटों की जल्द से जल्द नीलामी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सहायक खनन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने जिले के 22 बालू घाटों की प्रक्रिया पूरी कर यथाशीघ्र नीलामी करने को कहा ताकि राजस्व की प्राप्ति हो सके। साथ ही उपायुक्त ने अवैध बालू खनन पर रोक लगाने के लिए नियमित रूप से छापेमारी अभियान चलाने के साथ दोषियों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले के सभी 19 लाईसेंसी बालू डम्पिंग यार्ड में बालू डम्पिंग से संबंधित प्रतिवेदन 15 दिनों के अंदर जांच कर प्रस्तुत करने का निर्देश सहायक खनन पदाधिकारी को दिया। उन्होंने जनवरी एवं फरवरी माह में अवैध बालू खनन एवं परिचालन करने वाले लोगों पर अब तक हुए एफआईआर दर्ज एवं कार्रवाई की जानकारी प्राप्त की। इस पर खनन पदाधिकारी ने बताया कि जनवरी माह में दो बॉक्साइट ट्रक को जब्त किया गया है। वहीं, फरवरी माह में दो लोगों पर एफआईआर दर्ज हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया तीन यथा पुसो, सिसई और भरनो के ईंट भट्ठा संचालकों पर भी कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर एफआईआर दर्ज कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/ हरिओम/वंदना/चंद्र

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in