district-jmm-will-bring-a-no-confidence-motion-against-the-district-president
district-jmm-will-bring-a-no-confidence-motion-against-the-district-president

जिलाध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगा जिला झामुमो

पाकुड़,17मई (हि.स.)। झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव की मनमानी के खिलाफ गोलबंद हो रहे पार्टी के नेता व कार्यकर्ता अब उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी में लग गए हैं। यह जानकारी पार्टी के केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है। दरअसल रविवार को झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव की अनुशंसा पर पार्टी महासचिव विनोद पांडेय ने एक पत्र जारी कर पार्टी के जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल को पद मुक्त करने के साथ ही सभी पदों से हटा दिए जाने की बात कही है। साथ ही उन पर लगाए गए पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप के बावत स्पष्टीकरण भी पूछा गया है। पार्टी महासचिव विनोद पांडेय की इस कार्रवाई के बाद जिला झामुमो में बवाल खड़ा हो गया है।लोग इसे जिलाध्यक्ष की मनमानी व दुराग्रह से ग्रस्त कार्रवाई बता रहे हैं। झामुमो के केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली ने शाहिद इकबाल को क्लीन चिट देते हुए कहा है कि वे न सिर्फ जिला में होने वाले पार्टी की प्रत्येक गतिविधियों बल्कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा रोजाना किए जा रहे कार्यों को आम जन तक पहुंचाने का काम बखूबी करते रहे हैं। बावजूद इसके उनके खिलाफ कोई शिकायत थी तो जिला समिति की बैठक में उठाते।फिर सर्वसम्मति के आधार पर कार्रवाई की अनुशंसा की जाती। यह भी कहा कि कोरोना के चलते प्रत्यक्ष बैठक संभव नहीं हो पा रही है तो वे वर्चुअल बैठक कर सबों की राय लेते।लेकिन मनमाने ढंग से चुपचाप कार्रवाई की अनुशंसा करना उनकी मंशा पर सवाल खड़े करती है। अली ने कहा है कि जिलाध्यक्ष ने इसके पूर्व भी जिला समिति सहित सभी अपेक्षित लोगों की मौजूदगी में केंद्रीय समिति सदस्यों समेत तकरीबन आधा दर्जन नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके तहत पार्टी ने कार्रवाई की थी। तभी किसी ने कोई आपत्ति नहीं की थी।उन्होंने पार्टी नेतृत्व के समक्ष संपूर्ण घटनाक्रम को रखते हुए जिलाध्यक्ष श्याम यादव के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in