धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह संपन्न ।
धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह संपन्न ।

धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर में ऑन लाइन मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह संपन्न ।

धनबाद , 01 अगस्त (हि.स.) । विद्या विकास समिति झारखंड , रांची के तत्वावधान में दशम एवं द्वादश विज्ञान व वाणिज्य के राज्य टॉपरों को आज सम्मानित किया गया। ऑन लाइन मेधावी छात्र अभिनंदन समारोह 2020 का आयोजन रांची से संपन्न हुआ। इस क्रम में धनबाद राजकमल सरस्वती विद्दा मंदिर के कलावती सभागृह में दशम के स्टेट टॉपर कृष्णनशु चौधरी , द्वादश विज्ञान की आरती कुमारी एवं वाणिज्य की अनु कुमारी को विद्यालय के अध्यक्ष शंकर दयाल बुधिया , सह सचिव संजीव अग्रवाल एवं प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा के हाथों सम्मानित किया गया। बताते चलें कि कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के सभी टॉप 10 विद्यार्थियों के घर पर शिक्षक शिक्षिकाएं तैनात थी जो रांची से ऑन लाइन जुड़ीं थी। विद्यालय के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि अपने मेधावी छात्र - छात्राओं ने अपनी मेधा से राज्यस्तर पर विद्यालय का मान बढ़ाया है, यह गर्व का विषय है । दशम, बारहवीं विज्ञान एवं वाणिज्य के स्टेट टॉप 10 में अपने विद्यालय के 26 विद्यार्थियों का आना अपने आप में एक इतिहास है। विद्या विकास समिति झारखंड के द्वारा सम्मानित सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एवं उनके माता पिता को बधाई देता हूं। जीवन के हर क्षेत्र में अपनी मेधा का परिचय देते हुए वे अव्वल बनें रहें ऐसी मेरी कामना है। इस मेधावी अभिनंदन समारोह में राजकमल के दशम के कृष्णनशु चौधरी , वैष्णवी कुमारी , श्रुति श्रीवास्तव , आकांक्षा प्रिया , श्याम कुमार सिंह , प्रेरणा लाला ,एवं सचिन कुमार को सम्मानित किया गया । बारहवीं विज्ञान की आरती कुमारी , कृति कौशल , शिवम कुमार सिंह , आर्यन कुमार , विशाखा कुमारी , अर्चिता रॉय , निकिता कुमारी , साक्षी , प्रियांशी सिन्हा एवं अंकित कुमार स्वर्णकार को सम्मानित किया गया। वहीं बारहवीं वाणिज्य की अनु कुमारी , हर्ष नारनोली , आकाश दीप कुमार , केशव खैतान, रोमित बंसल , यश खेमका, टिशू केडिया , खुशी अग्रवाल एवं अनुष्का सिंह भी सम्मानित हुई। विद्यालय में कार्यक्रम का संचालन एवं संयोजन विद्यालय के उप प्राचार्य मनोज कुमार ने किया । यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी तापस कुमार घोष ने दी है। हिन्दुस्थान समाचार / बिमल चक्रवर्ती / सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in