धरातल पर दिखे काम, फील्ड विजिट करें अधिकारी : उपायुकत
धरातल पर दिखे काम, फील्ड विजिट करें अधिकारी : उपायुकत

धरातल पर दिखे काम, फील्ड विजिट करें अधिकारी : उपायुकत

मेदिनीनगर, 20 जुलाई (हि.स.)। अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को समझें। लोगों को बेवजह परेशान नहीं करें। योजनाओं में गड़बड़ी एवं शिकायत नहीं आनी चाहिए। योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पदाधिकारी फील्ड विजिट करें और लोगों की समस्याओं को दूर कर उन्हें योजनाओं का लाभ दें। जिले में कागज पर नहीं, धरातल पर काम दिखनी चाहिए। यह बातें पलामू उपायुक्त शशि रंजन ने कहीं। वे सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), स्वच्छ भारत मिशन, भू-अर्जन एवं भूमि संबंधी एवं अन्य ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड-19 से सतर्क, सावधान व जागरूक रहें और दूसरों को भी जागरूक करें। गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क लगाना एवं लगवाना सुनिश्चित करायें। सैंपलिंग और स्क्रीनिंग के लिए प्रखंड स्तर पर टीम बनाएं, ताकि कंटेनमेंट जोन बनाए जाने के तुरंत बाद उन जगहों पर तत्काल गतिविधियां शुरू की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि जोखिम क्षेत्र बनाए जाने के साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी जोखिम क्षेत्र में जाएं और लोगों को सैंपलिंग कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं जिलों से आने वाले लोगों को बॉर्डर चेक पोस्ट पर डाटा संग्रह करना सुनिश्चित करें। मुख्य सड़क से छोड़कर ग्रामीण क्षेत्र में इधर-उधर से अपने राज्य पहुंचने वाले लोगों की निगरानी रखने के लिए मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों को सजग रहने की बातें कहीं। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति गृह एकांतवास में नहीं रह रहे हैं, उन्हें उठाकर सरकारी एकांतवास केंद्र में रखवाना सुनिश्चित करें, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य एवं जिलों से अपने राज्य आने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन ई-पास की व्यवस्था की गई है। अंतरर्राज्यीय चेक पोस्ट पर ई-पास धारियों को प्रवेश में समस्याएं नहीं होनी चाहिए और बिना पासधारी व्यक्तियों के आगमण पर चेकपोस्ट पर उनका पूरा डाटा संग्रह कराना एवं उनका सैंपलिंग कराते हुए सैंपल की शीघ्र जाच सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। हिन्दुस्थान समाचार/संजय / वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in