deputy-commissioner-held-meeting-with-ero-and-aero
deputy-commissioner-held-meeting-with-ero-and-aero

उपायुक्त ने की ईआरओ और एईआरओ के साथ बैठक

रांची, 18 जून (हि. स.)। जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त छवि रंजन ने शुक्रवार को जिला के सभी सात विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ईआरओ) एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों (एईआरओ) के साथ बैठक की। बैठक में ई- रोल मैनेजमेंट, गरुड़ ऐप, ईवीएम, ग्रीवेंस मॉनिटरिंग इत्यादि को लेकर छवि रंजन ने सभी ईआरओ और एईआरओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। लंबित आवेदनों का जल्द करें निष्पादन : उपायुक्त ई- रोल मैनेजमेंट की समीक्षा करते हुए रंजन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्रपत्र छह, सात, आठ एवं आठ (क) से संबंधित लंबित आवेदनों का जल्द से जल्द निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों के साथ बैठक करें और 24 जून से पहले सभी लंबित आवेदनों का निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि प्रपत्र-सात पर कार्यवाही करते हुए आवश्यक सावधानी बरतें। मतदाता सूची से किसी का नाम हटाने के लिए पूरी प्रक्रिया के तहत कार्यवाही करें। बूथ लेबल ऑफिसर (बीएलओ) द्वारा गरुड़ ऐप के सदुपयोग को लेकर उन्होंने सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को कितने बीएलओ के पास स्मार्टफोन है इसकी जानकारी देने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ को गरुड़ ऐप की कार्यप्रणाली के बारे में प्रशिक्षण दें। उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी शब्बीर अहमद को कहा कि बीएलओ ऐप पर कैसे काम करते हैं इसका डेमो उनके कार्यालय में करायें। रंजन ने सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को जिले में कितने मतदान केंद्र हैं, बीएलओ की कितनी संख्या है इसकी रिपोर्ट सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से लेने को कहा। जहां बीएलओ नहीं है, वहां बीएलओ प्रतिनियुक्त करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। विधानसभावार मतदाता पहचान पत्र वितरण का रिपोर्ट देने का निर्देश मतदाता पहचान पत्र वितरण को लेकर उपायुक्त ने कहा कि यह सभी सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है। विधानसभावार कितने मतदाता पहचान पत्र का वितरण हुआ इसकी रिपोर्ट देने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in