demand-for-making-torpa-a-subdivision-and-jariyagarh-a-block
demand-for-making-torpa-a-subdivision-and-jariyagarh-a-block

तोरपा को अनुमंडल और जरियागढ़ को प्रखंड बनाने की मांग

खूंटी, 05 अप्रैल(हि .स.)। झामुमो के खूंटी जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर खूंटी को अनुमंडल का दर्जा देने, जरियागढ़ को प्रखंड बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से रनिया क्षेत्र में आईटीआई खोलनेए कोयल कारो जल विद्युत परियोजना को गजट पासकर हमेशा के लिए रद्द करने, तोरपा प्रखंड के तपकारा को प्रखंड बनानेए अल्प संख्यक विद्यालयों के शिक्षकों को वेतन देनेए खूंटी में उच्च स्तरीय हाॅकी स्टेडियम और प्रशिक्षण केंद्र खोलने, तोरपा में डिग्री व बीएड काॅलेज खोलने, मरचा से सोदे रोड के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा देने सहित 16 मांगें झामुमो ने मुख्यमंत्री के समक्ष रखी। प्रतिनिधिमंडल में तोरपा विधानसभा के पूर्व पार्टी प्रत्याशी सुदीप गुड़िया, केंद्रीय सदस्य मगन मंजीत तिड़ू व मकसूद अंसारी, भोलानाथ लाल, वीरेंद्र सिंह, अर्जुन मुण्डा, युवा मोर्चा अध्यक्ष रोहित सुरीन, रनिया प्रखंड अध्यक्ष रोयान कंडुलना, जिला संगठन सचिव देवनाथ, रीमिश तोपनो आदि शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in