dead-body-of-ccl-worker-found-hanging-from-noose
dead-body-of-ccl-worker-found-hanging-from-noose

फंदे से लटकता मिला सीसीएल कर्मी का शव

14/06/2021 बोकारो, 14 जून (हि.स.)। गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वांग न्यू माइंस आवास संख्या एमक्यू 25 में सीसीएल कर्मी का शव फंदे से झूलता मिला। वह गोविंदपुर कोलियरी में कार्यरत था। परिजनों और आस पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गोमिया थाना प्रभारी आशीष खाखा घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है। हालांकि घटना को लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। इस मौके पर अवर निरीक्षक महावीर पंडित, प्रवीण होरो, पुनीत उरांव, धर्मल मांझी, एएसआई भीम राम भी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार /अनिल

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in