ddc-inspects-ormanjhi-block-in-view-of-prevention-of-corona
ddc-inspects-ormanjhi-block-in-view-of-prevention-of-corona

कोरोना रोकथाम के मद्देनजर डीडीसी ने किया ओरमांझी प्रखण्ड का निरीक्षण

12/05/2021 रांची, 12 मई (हि.स.)। रांची के उपायुक्त छवि रंजन के निर्देश पर उप विकास आयुक्त (डीडीसी )विशाल सागर ने बुधवार को ओरमांझी प्रखण्ड में कोरोना को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों से विशेष मुलाकात कर कोरोना के सम्बंध में आवश्यक फीडबैक लिया। इस दौरान उप विकास आयुक्त विशाल सागर ने स्वास्थ्य केन्द्रों, वैक्सीनशन सेंटर्स, क्वारंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उप विकास आयुक्त सागर ने स्थानीय पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से भी बैठक किया और कोरोना को मात देने के लिए किए जा रहे उपायों, तैयारियों के सम्बंध में विस्तृत चर्चा की और उनका महत्वपूर्ण फ़ीडबैक भी प्राप्त किया। प्रमुख एवं मुखिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि "आप ग्रामीणों के लिए रोल मॉडल हैं, आप कोविड प्रोटोकॉल का अक्षरशः पालन करेंगे तो ग्रामीण भी आपके कृत्यों का अवश्य अनुसरण करेंगे। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि नियमित अंतराल पर आप अपनी कोरोना की टेस्टिंग कराते रहें। अगर पॉजिटिव आते हैं तो अपने आप को आइसोलेट करते हुए कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन करें। इससे वह खुद तो सुरक्षित रहेंगे ही, अपने परिजनों और ग्रामीणों को भी कोरोना के खतरे से महफूज रख पाएंगे। सागर ने कहा कि कोरोना का टीका ही कोरोना को मात देने में सबसे बड़ा हथियार है। सभी जनप्रतिनिधी खुद कोरोना का टीका अवश्य लगाएं एवं ग्रामीणों को भी टीका लेने के लिए प्रेरित करें। पहला और दूसरा डोज ससमय लें, अनावश्यक देरी न करें। उन्होंने ग्राम स्तर पर कोरोना अनुरूप उचित व्यवहार के अनुपालन की बारीकी से जानकारी ली। कोरोना को मात देने के लिए सफल नुस्खों-उपायों के बारे में भी विस्तृत चर्चा की गई। विशाल सागर ने ओरमांझी के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की रोकथाम में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों से मिलकर उनका हालचाल जाना। उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी ली। टीकाकरण कार्य के सम्बंध में उन्होंने पहले डोज तथा दूसरे डोज की अद्यतन स्थिति से अवगत होते हुए कई दिशानिर्देश भी दिए। टीकाकरण की रफ्तार को और गति देने के लिए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ओरमांझी को लोगों को पंचायत स्तर पर जागरूक करने का निर्देश दिया। सागर ने सीएचसी ओरमांझी तथा कुच्चू स्थित एडिशनल प्राइमरी हेल्थ सेन्टर (पीएचसी) में मेडिकल सुविधाओं को और बेहतर बनाने के साथ - साथ ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड लगाने की संभावनाओं के बारे में विचार विमर्श किया। साथ ही कुच्चू पंचायत में अवस्थित क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं संसाधनों के बारे में जानकारी ली। उप विकास आयुक्त ने सेन्टर में साफ-सफाई का मुआयना किया।वहां लोगों को मिलनेवाले भोजन एवं अन्य सुविधाओं की भी जांच की। इस अवसर पर बीडीओ ओरमांझी अभिनव स्वरूप, अंचल अधिकारी विजय केरकेट्टा, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रखण्ड के कर्मी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in