dc-formed-koshang-for-uninterrupted-supply-of-oxygen-cylinders
dc-formed-koshang-for-uninterrupted-supply-of-oxygen-cylinders

ऑक्सीजन सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति के लिए डीसी ने कोषांग का गठन किया

24/04/2021 देवघर, 24 अप्रैल(हि. स.)। डीसी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के संभाव्य प्रसार को रोकने के साथ-साथ बचाव एवं सतर्कता उपायों को प्रभावी बनाने के लिए नियंत्रण कक्ष सहित अन्य कोषांगों का गठन किया गया है। कोषांग के अतिरिक्त जिले में कोविड -19 अस्पताल के मरीजों की सुविधा के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर की निर्बाध आपूर्ति तथा सतत पर्यवेक्षण के लिए टीम का गठन किया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल दंडाधिकारी दिनेश यादव को नोडल पदाधिकारी बनाते हुए साथ में सैमरोन बारला , सनोथ सोरेन , राजेश कुमार , जिला खनन पदाधिकारी को शामिल किया गया है। डीसी ने प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मी को निर्देश दिया है कि ऑक्सीजन सिलिंडर सम्बन्धी मैनेजमेंट संबंधी कार्य सरकारी अस्पताल , निजी अस्पताल एवं क्लीनिक जहां कोविड -19 के मरीजों का इलाज चल रहा हो वहां प्रर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन सिलिंडर की उपलब्धता, रिफिलिंग , आपूर्तिकर्ता से समन्वय इत्यादि ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/चन्द्र विजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in