daughters-insecure-under-hemant-sarkar-aditya-sahu
daughters-insecure-under-hemant-sarkar-aditya-sahu

हेमन्त सरकार में बेटियां असुरक्षित: आदित्य साहू

रांची, 10 जून (हि.स.)। झारखंड के पलामू के पांकी में नाबालिग हत्याकांड मामले में भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने गुरुवार को कहा कि हेमन्त सरकार में राज्य की बेटियां सबसे ज्यादा असुरक्षित हैं। आए दिन बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म व हत्या जैसी घटना आम हो गयी हैं। सत्तारूढ़ दल मौन है और अपराधी पूरे राज्य में तांडव मचा रहे हैं। उन्होंने पलामू के पांकी में हुए नाबालिग बच्ची हत्याकांड मामले को लेकर कहा कि मामले में निष्पक्ष जांच जरूरी है। अपराधियों ने हत्या कर युवती की आंख फोड़ कर शव को पेड़ से लटकाकर आत्महत्या का स्वरूप देने का प्रयास किया है। लेकिन परिजन के अनुसार यह सीधे हत्याकांड से जुड़ा मामला है। नाबालिग पिछले दो दिनों से लापता थी, जिसकी सूचना पांकी थाने को दी गयी थी। इसके बावजूद कोई पुलिसिया कार्रवाई नहीं होना दुःखद है। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा देने की मांग करते हुए कहा कि परिवार के लोगों को धमकी मिल रही है। ऐसे में परिवार को समुचित सुरक्षा व्यवस्था देना आवश्यक है। हेमंत सरकार की निष्क्रियता और लापरवाही के कारण राज्य में क्राइम का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि रूपा तिर्की हत्याकांड मामले में भी सरकार अपने लोगों को बचाने के लिए सीबीआई जांच से मुंह फेर रही है। हेमन्त सरकार में अपराधियों का हिम्मत सातवें आसमान में है। ऐसे अपराध और अपराधियों के खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई आवश्यक है। प्रदेश में लोग भयाक्रांत हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in