daily-information-about-the-treatment-and-availability-of-beds-associated-with-private-hospital-corona-patients-updated-dc
daily-information-about-the-treatment-and-availability-of-beds-associated-with-private-hospital-corona-patients-updated-dc

निजी अस्पताल कोरोना मरीजों से जुड़े उपचार और बेड की उपलब्धता की जानकारी प्रतिदिन करें अपडेट : डीसी

18/04/2021 रामगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में कोरोना से जंग लड़ने के लिए निजी अस्पतालों का सहयोग बेहद जरूरी है। सबसे पहले वे अपने संसाधनों की जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करें। तभी इस विपरीत परिस्थिति में लोगों की जान बचाई जा सकती है। यह बात रविवार को डीसी संदीप सिंह ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान कही। वे जिले के निजी अस्पतालों के प्रबंधक के साथ बात कर रहे थे। डीसी ने कहा कि अगर मरीजों को बिना स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराए वापस लौटाया जाएगा तो उनकी जान जाने की संभावना भी अधिक रहेगी। इसलिए बेहद जरूरी है कि अस्पताल पहुंचने वाले हर रोगी को सबसे पहले आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करा दी जाए। उपायुक्त ने सभी संचालकों से उनके अस्पताल व नर्सिंग होम में उपलब्ध बेड की संख्या की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने सभी संचालकों को कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु जारी किए गए दिशा निर्देशों की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी संचालकों से उनके अस्पताल तथा नर्सिंग होम में उपलब्ध ऑक्सीजन सप्लाई, स्वास्थ्य उपकरण आदि की भी जानकारी ली। उपायुक्त संदीप सिंह ने सभी संचालकों को जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रारूप में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार, स्वास्थ्य उपकरण, खाली बेड, उपयोग किए जा रहे बेड आदि से संबंधित जानकारी प्रतिदिन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना तेजी से रामगढ़ में लोगों को संक्रमित कर रहा है, ऐसी स्थिति में आप सभी को अपना पूर्ण सहयोग देना होगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को अनिवार्य रूप से आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। बैठक के दौरान सिविल सर्जन रामगढ़ डॉक्टर गीता सिन्हा मानकी ने विभिन्न अस्पताल संचालकों को कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु निर्धारित प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी अस्पताल को पर्याप्त संख्या में ऑक्सीजन की उपलब्धता मरीजों के उपचार हेतु सुनिश्चित करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इन निजी अस्पताल प्रबंधकों ने डीसी के साथ की बात डीसी के साथ हुई वार्ता में प्राइम हॉस्पिटल रामगढ़, झारखंड हॉस्पिटल रामगढ़, जीवन अनमोल हॉस्पिटल रामगढ़, राज नर्सिंग होम भरेचनगर सांडी, चितरंजन सेवा सदन गोला, मैक्स लाइफ केयर हॉस्पिटल पतरातू, तिरुपति हॉस्पिटल रामगढ़, रामगढ़ नर्सिंग होम थाना चौक रामगढ़, आशा हेल्थ केयर, कलावती हेल्थ केयर थाना चौक रामगढ़, नारायणी सेवा सदन ब्लॉक आफिस रामगढ़, मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर सेंटर रामगढ़, सिटी हॉस्पिटल रामगढ़, गुरु कृपा नर्सिंग होम थाना चौक रामगढ़, कुमार नर्सिंग होम, गणपति हॉस्पिटल बिजुलिया रामगढ़, बरेलिया नर्सिंग होम, मातृका सदन नर्सिंग होम, आदर्श नर्सिंग होम रामगढ़, जीवन श्री हॉस्पिटल रामगढ़, आस्था नर्सिंग होम डीवीसी चौक गोला, साई सेवायतन हॉस्पिटल रामगढ़ के संचालकों ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in