साइबर ठगों ने बैंक अधिकारी बन एक लाख से अधिक रुपये उड़ाये

cyber-thugs-blew-more-than-one-lakh-rupees-by-becoming-bank-officers
cyber-thugs-blew-more-than-one-lakh-rupees-by-becoming-bank-officers

दुमका, 24 जून (हि.स.)। नगर थाना में साइबर ठगी का मामला गुरुवार को सामने आया है। साइबर ठगों द्वारा बैंक मैनेजर बन और ऑनलाईन शॉपिंग कर 1,22,784 रुपये का अवैध निकासी का मामला सामने आया है। अवैध निकासी कई किस्तों में की गई है। मामले में पीड़ित पोरेश दास के लिखित शिकायत पर पुलिस अज्ञात साईबर अपराधियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई है। पुलिस को लिखित शिकायत में पीड़ित नापितपाड़ा निवासी पोरेश दास ने बताया कि नापितपाड़ा के क्लीनिक रोड़ में वह लैब चलाता है। वह पूर्व में अपना क्रेडिट कार्ड बंद करवा चुका है लेकिन जब 22 जून को खाता अपडेट कराने गया तो पाया कि 1,22,784 रुपये की अवैध निकासी हो चुकी है। पुलिस लिखित शिकायत पर मामले की छानबीन में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in