कोविड केयर सेंटरों के लिए नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त
पाकुड़,23जुलाई(हि.स.)। जिले में बढ़ती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इन पाॅजिटिव मरीजों का सरकार द्वारा जारी गाइड लाइंस के तहत उपचार हो और उठाए जाने वाले जरूरी कदमों को सुनिश्चित करने के मद्देनजर गुरुवार को डीसी कुलदीप चौधरी ने जिले में संचालित कोविड केयर सेंटरों के नोडल पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है। इससे बनाए गए कोविड केयर सेंटरों के प्रशासनिक संचालन, वहां इलाजरात मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं के पर्यवेक्षण तथा निगरानी के लिए प्रखंडवार जिला स्तरीय पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।सिविल एसडीओ प्रभात कुमार पाकुड़ प्रखंड,हिरणपुर- प्रमोद कुमार दास कार्यपालक दंडाधिकारी, लिट्टीपाड़ा- लक्ष्मी नारायण कार्यपालक दंडाधिकारी, अमडापाड़ा- शिव नारायण यादव जिला आपूर्ति पदाधिकारी, महेशपुर- महेश कुमार राम,जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा पाकुड़िया प्रखंड के लिए राधेश्याम प्रसाद निदेशक, डीआरडीए,पाकुड़ को बतौर नोडल पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।सभी नोडल पदाधिकारी रोजाना आवंटित प्रखंड सीसीसी का पर्यवेक्षण करेंगे एवं जिला को प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि / वंदना-hindusthansamachar.in