corona-investigation-leads-in-pakur-district-santhal-parganas
corona-investigation-leads-in-pakur-district-santhal-parganas

कोरोना जांच में पाकुड़ जिला संथाल परगना में आगे

पाकुड़, 19मई (हि.स.)। कोरोना महामारी की रोकथाम को ले बड़े पैमाने पर लोगों की जांच का अभियान चलाया जा रहा है।राज्य सरकार द्वारा जारी जांच रिपोर्ट में पाकुड़ जिला संथाल परगना में सबसे आगे है। लेकिन राज्य के स्तर पर यह छठे पायदान पर है।जारी रिपोर्ट के मुताबिक गत 17 मई तक जिले में कुल दो लाख 44 हजार 672 लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है।वहीं देवघर जिले में दो लाख तीन हजार 487 तो दुमका जिला में एक लाख 88हजार 88 लोगों की जांच की गई है।जबकि जामताड़ा एक लाख 74 हजार 886, गोड्डा जिला एक लाख 69 हजार 879 तथा साहिबगंज जिले में कुल एक लाख 58 हजार 326 लोगों की ही जांच हो पायी थी।उक्त रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि जिले में अब तक दो हजार 447 लोग कोरोना संक्रमित हुए।जिनमें से दो हजार 203 लोगों ने कोरोना को मात दे पूर्णतः स्वस्थ हो चुके हैं।वहीं कुल सात लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। डीसी कुलदीप चौधरी ने बताया कि जिले में बड़े पैमाने पर लोगों की जांच की जा रही है।ताकि कोरोना की चेन को पूरी तरह से तोड़ा जा सके।साथ ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के विस्तार के साथ ही जारी नई गाइड लाइन के मद्देनजर जिले में जांच का दायरा भी बढ़ा दिया गया है।इससे भी अधिकाधिक लोगों की जांच संभव हो पा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in