झारखंड में एक बार फिर फटा कोरोना बंम,  रांची से रिकॉर्ड 231 मरीज सहित कुल 686 नये संक्रमितों की पहचान, आंकड़ा नौ हजार के पार
झारखंड में एक बार फिर फटा कोरोना बंम, रांची से रिकॉर्ड 231 मरीज सहित कुल 686 नये संक्रमितों की पहचान, आंकड़ा नौ हजार के पार

झारखंड में एक बार फिर फटा कोरोना बंम, रांची से रिकॉर्ड 231 मरीज सहित कुल 686 नये संक्रमितों की पहचान, आंकड़ा नौ हजार के पार

रांची, 28 जुलाई (हि. स.) । झारखंड में एक बार फिर मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ । रांची से रिकॉर्ड 231 मरीज सहित पूरे राज्य से 686 नये संक्रमित मरीज मिले । जिसके बाद झारखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा नौ हजार के पार पहुंच गया । वहीं आज जमशेदपुर में एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा भी 94 पहुंच गया है। मंगलवार को झारखंड में कोरोना ने पिछला सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया । आज कुल 686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही आज राची सहीत कई जिलों में रिकॉर्ड मरीज मिले । रांची से 231 मरीज मिले । वहीं पलामू से भी 121, गिरीडीह से 82, हजारीबाग से 65, सिमडेगा से 47, कोडरमा से 42, पाकुड़ से 17, गढ़वा और चतरा से 12-12, गुमला से 9, पश्चिमी सिंहभूम और पूर्वी सिंहभूम से 8-8, लोहरदगा से 6, सराईकेला और खूंटी से 5-5, जामताड़ा से 4, बोकारो, रामगढ़ और धनबाद से 3-3, गोड्डा से 2, दुमका से 1 मरीज मिले हैं । इन नये मरीजे के साथ राज्य में कुल आंकड़े 9563 पहुंच गया है। इतना ही नहीं झारखंड में अब सक्रिय मरीजों को आंकड़ा भी पांच हजार का आंकड़ा पार कर गया । आज नये 686 नये मरीजों के साथ वर्तमान में 5665 एक्टिव मामले हैं। इस माह 28 दिनों में सक्रिय केस की संख्या में नौ गुना बढ़ोत्तरी हुई है। 30 जून तक राज्य में कोरोना के महज 591 सक्रिय केस थे। यहां 31 मार्च से लेकर अबतक कोरोना के कुल 9563 मामले आ चुके हैं। राहत की बात यह है कि इनमें अबतक 3984 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों की मौत की संख्या बढ़कर 94 हो गई है। हालांकि इनमें से अधिसंख्य वृद्ध और गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। बता दे कि आज से 500 बेड की सुविधा और रिम्स में प्लाज्मा थेरेपी से इलाज की शुरूआत भी की गयी है। । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन किया। खेलगांव के अलावा विस्थापित कॉलोनी में 2100 बेड बनाए गए हैं। राजधानी के विभिन्न होटलों में 93 कमरे बुक किए गए हैं। वहीं हजारीबाग में 980, धनबाद में 260 और जमशेदपुर में 750 अतिरिक्त बेड बनाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने माना कि लॉकडाउन में ढील के कारण राज्य में संक्रमण तेजी से बढ़ा है। लोगों के मूवमेंट के कारण ग्रोथ रेट में तेजी आई है। जुलाई महीने में राज्य का ग्रोथ रेट 6.1 प्रतिशत पर पहुंच गया है। डबलिंग रेट में भी गिरावट आई है। 30 जून को डबलिंग रेट 37 था जो कि अब 11.7 पर आ गया है। यह चिंता का विषय है। संक्रमण के मामले में हजारीबाग 5.66 प्रतिशत पॉजिटिविटी के साथ नंबर वन पर है, जबकि रांची 4.7 के साथ दूसरे स्थान पर है। राज्य में मंगलवार तक 23 मरीजों को ऑक्सीजन पर और 22 को वेंटिलेटर पर रखा गया है। राज्य में अभी 5665 एक्टिव मरीज हैंए जिसमें से 4050 एसिम्टैमैटिक है। यानि इनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं है। 58 मरीजों में किसी प्रकार के लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। जबकि 23 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है, वहीं महज 22 मरीज अति गंभीर हैंए जिन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है। इन मरीजों में 17 पूर्वी सिंहभूम, 4 हजारीबाग व टीएमएच में भर्ती एक सरायकेला का मरीज है। स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सभी जिलों में ट्रूनेट जांच की सुविधा उपलब्ध है। सीसीएलए बीजीएच व टीएमएच में भी ट्रूनेट मशीनें लगाई गई हैं। अभी तक 87 मशीनें लगाई जा चुकी हैं। उसके अलावा 100 ट्रूनेट मशीनें और लगाई जाएंगी। जिसके माध्यम से सीएचसी स्तर पर भी जांच की सुविाा उपलब्ध कराई जाएगी। रिम्स, पीएमसीएच, एमजीएम और इटकी के अलावा हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में आरटीपीसीआर जांच चल रही है। राज्य के सभी 24 जिलों तक पहुंच कोरोना संक्रमण कोरोना का संक्रमण राज्य के सभी 24 जिलों में पहुंच चुका है। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 9563 है। इनमें बोकारो के 159, चतरा के 281, देवघर के 157, धनबाद के 499, दुमका के 59, पूर्वी सिंहभूम के 1524, गढ़वा के 430, गिरिडीह के 383, गोड्डा के 111, गुमला के 294, हजारीबाग के 600, जामताड़ा के 67, खूंटी के 72, कोडरमा के 518, लातेहार के 232, लोहरदगा के 234, पाकुड़ के 220, पलामू के 373, रामगढ़ के 351, रांची के 1911, साहेबगंज के 166, सरायकेला के 212, सिमडेगा के 470 और पश्चिमी सिंहभूम के 240 मरीज शामिल हैं। अब तक राज्य में 94 संक्रमितों की मौत राज्यभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 94 है। इनमें सबसे ज्यादा मौतें पूर्वी सिंहभूम में 24 हुई है। वहीं रांची के 20, धनबाद 13, , हजारीबाग में 7, गिरिडीह में 04, गोड्डा में 02 और कोडरमा में 5, सरायकेला में 04, बोकारो, साहेबगंज और रामगढ़ में 2-2, देवघर, गुमला, गढ़वा, पलामू , पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, खूंटी , लोहरदगा, और देवघर में एक-एक मरीजों की मौत हो चुकी है। प्रशासन राज्य में रिटायर्ड डीडीसी और बंगाल के एक मजदूर की मौत को आंकड़े में शामिल नहीं किया है। एक नज़र में झारखंड में कोरोना के हालात नए मामले: 686 मंगलवार को हुई मौतः 01 एक दिन पूर्व मिले मामलेः 398 सक्रिय मरीजः 5485 अब तक स्वस्थः 3984 कोरोना के कुल मामलेः 9563 अब तक मौतः 94 अबतक हुई जांचः 272713 हिन्दुस्थान समाचार/सबा एकबाल / विनय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in