contribute-to-making-jal-jeevan-mission-a-mass-movement-assistant-engineer
contribute-to-making-jal-jeevan-mission-a-mass-movement-assistant-engineer

जल जीवन मिशन को जन आंदोलन बनाने में योगदान दें: सहायक अभियंता

-जल जीवन मिशन के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन खूंटी, 08 फरवरी (हि.स.) । प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों को कार्यात्मक, घरेलू नल कनेक्शन देने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत जिले के सभी गांवों की कार्य योजना तैयार की जानी है। इसको लेकर सोमवार को उपायुक्त के आदेश के आलोक में अड़की एवं कर्रा प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता सहायक अभियंताए पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल खूंटी व तोरपा ने की। कार्यशाला में जिला समन्वयक नीरज ने पीपीटी के माध्यम से प्रतिभागियों को वीएपी बनाने के बारीकियों के संबंध में विस्तार से बताया। जल जीवन मिशन में प्रयोग किये जाने वाले महत्वपूर्ण नोमिनी क्लेचर जैसेरू एफएचटीसीए वीएपीए एचवाईडीटीए डीटीए एलपीसीडीए आईपीसीए पीआरएए बीसीसी आदि विषयों पर जिला समन्वयक ने विस्तार से चर्चा की। इस दौरान वैसे ग्राम जहां कीे कार्य योजना प्राप्त हो चुकी है, वहां की जलसहियाओं द्वारा अपनी कार्य योजना बनाने के समय ली जाने वाली बारिकियों पर चर्चा की। सहायक अभियंता ने जल जीवन मिशन को एक जन आंदोलन बनाने का आह्वान किया गया। जल जीवन मिशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि भारत सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना सही अर्थों में तभी सफल होगी, जब हर घर को नल से जल मिले। साथ ही जल संरक्षण व संवर्द्धन के कार्य आदि सभी ग्रामों में किया जाए। कनीय अभियंता कर्रा द्वारा अपने जल जीवन मिशन के संक्षिप्त परिचय में ग्रामों में बनाई जा रही कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। इस क्रम में उन्होंने बताया कि चार माॅडल जलापूर्ति योजनाएं ली जानी है। इसमें प्रथम माॅडल 20.25 घरों के लिएए दूसरा 35.40, तीसरा 40.60 एवं चौथा 60.80 घरों के लिए ली जानी है। कार्यशाला में उपस्थित जलसहियाओं द्वारा बताया गया कि सभी ग्रामों के लिए कार्य योजना 15 दिनों के सौंप दी जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अनिल-hindusthansamachar.in

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in