contractor-of-income-tax-department-raids-together-the-bases-of-pancham-singh-and-bjp-leader-parma-singh
contractor-of-income-tax-department-raids-together-the-bases-of-pancham-singh-and-bjp-leader-parma-singh

आयकर विभाग का ठेकेदार पंचम सिंह और भाजपा नेता परमा सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापा

रांची, 09 फरवरी (हि.स.)। आयकर विभाग ने मंगलवार को ठेकेदार पंचम सिंह और भाजपा नेता परमा सिंह के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरू कर दी है । सूत्रों ने बताया कि करीब 12 जगहों पर आयकर विभाग की तीन दर्जन टीमें छापामारी कर रही है। बताया जा रहा है कि आयकर विभाग ने पूरी तैयारी के साथ छापेमारी शुरू की है। आयकर विभाग की छापेमारी काफी लंबे समय तक चलने की संभावना है। आयकर विभाग की टीम पंचम सिंह और भाजपा नेता परमा सिंह के ठिकानों पर पहुंच कर कई कागजात को खंगाल रही है। जानकारी के मुताबिक जिन स्थानों पर आयकर विभाग की टीम छापमारी कर रही है, उनमें मोरहाबादी स्थित पंचम सिंह का दो घर, विजेता कंस्ट्रक्शन के कार्यालय, परमा सिंह के घर इसके अलावा दोनों से संबंधित लोगों के आवास व कर्यालय शामिल है। बताया जाता है कि पंचम सिंह और परमा सिंह का दूसरे राज्यों में भी कार्यालय व फ्लैट है, वहां भी छापामारी की जा रही है। पंचम सिंह विजेता कंस्ट्रक्शन के मालिक हैं, जबकि परमा सिंह भाजपा के नेता हैं। रघुवर दास की सरकार में परमा सिंह को आरआरडीए का चेयरमैन भी बनाया गया था। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.