construction-work-of-quartet-thakurbari-started-with-shramdan
construction-work-of-quartet-thakurbari-started-with-shramdan

श्रमदान से चौकड़ी ठाकुरबाड़ी का निर्माण कार्य शुरू

मेदिनीनगर, 22 जून (हि.स.)। हैदरनगर प्रखंड के चौकड़ी गाँव मे काफी दिनों से अर्ध निर्मित विष्णु मंदिर सह ठाकुरबाड़ी का निर्माण ग्रामीणों के सहयोग से मंगलवार को प्रारम्भ कर दिया गया है। मंदिर निर्माण के लिए कई ग्रामीणों ने आर्थिक सहयोग के साथ साथ श्रमदान कर अधूरे ठाकुरबाड़ी मंदिर को पूर्ण करने का संकल्प ले लिया है। इसके लिए ग्रामीणों ने एक आवश्यक बैठक कर इसे पूर्ण करने का संकल्प लिया था। मंदिर के निर्माण हो जाने से गाँव में महिला व पुरुषों को पूजा पाठ करने के लिए काफी सहूलियत होगी। मंदिर निर्माण को पूर्ण करने के लिए गाँव के ही कमिटी के मुख्य सचेतक आलोक पाठक, अध्यक्ष उपेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष वैभव पाठक, सचिव मिथलेश पाठक, कोषाध्यक्ष कपिलदेव पाठक के अलावा मंदिर कमिटी के सदस्य आनंद पाठक, अवनीश पाठक, ग्रीश पाठक उर्फ बब्लू पाठक, चंद्रभूषण पाठक, सचिदानंद पाठक, जितेंद्र पाठक, आशुतोष पाठक, उज्ज्वल पाठक सहित सभी ग्रामीणों द्वारा आर्थिक सहयोग के साथ साथ श्रमदान कर मंदिर निर्माण के लिए जुट गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/संजय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in