congress-delegation-met-minister-rameshwar-oraon
congress-delegation-met-minister-rameshwar-oraon

मंत्री रामेश्वर उरांव से मिला कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल

रांची, 08 जून (हि.स.)। कांग्रेस के आदिवासी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री रामेश्वर उरांव से धुर्वा स्थित सचिवालय में मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल में विधायक बंधु तिर्की, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, सांसद गीता कोड़ा, विधायक राजेश कच्छप आदि शामिल थे। इन नेताओं ने उरांव के समक्ष राज्य के ज्वलंत मुद्दों पर विचार विमर्श किया एवं अपनी भावना से भी अवगत कराया। लैंड से संबंधित मामले, जनजातीय सलाहकार परिषद (टीएसी) गठन से संबंधित एवं रूपा तिर्की की संदेहास्पद मृत्यु, किसानों का मामला पर अपनी राय से अवगत कराया और जेपीएससी घोटाले में शामिल अधिकारियों को दंडित करने का सलाह दिया। इस दौरान सभी विधायकों ने कहा कि कोरोना काल में सरकार बेहतर कार्य कर रही है। बंधु तिर्की ने कहा कि सभी मुद्दों पर अपनी भावना से अध्यक्ष को अवगत करा दिया है। अध्यक्ष से आग्रह किया है कि समय-समय पर आदिवासी विधायकों नेताओं से मिलकर राज्य के मामलों पर चर्चा होनी चाहिए। प्रदेश ने इन नेताओं के बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और आश्वस्त कराया कुछ समस्या मेरे स्तर से और कुछ सरकार के संज्ञान में लाकर समाधान कर लिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in