congress-accuses-bjp-leaders-of-spreading-religious-hysteria
congress-accuses-bjp-leaders-of-spreading-religious-hysteria

कांग्रेस ने भाजपा नेताओं पर धार्मिक उन्माद फैलाने का लगाया आरोप

13/05/2021 रांची, 13 मई (हि. स.)। कांग्रेस ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने राजनीतिक फायदे के दृष्टिकोण से हर चीज को धार्मिक दृष्टि से देखते है और उसी के अनुरुप काम करते है तथा निर्णय लेते है, तो प्रदेश के भाजपा नेताओं का भी उसका अनुसरण करना स्वभाविक है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोरनाथ शहादेव और राजेश गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि जब देशभर में कोरोना संक्रमण का दूसरा लहर तेजी से फैल रहा था, तो भाजपा सरकार में कुंभ मेले की अनुमति दी गयी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एक समाज को लुभाने के लिए मतदान के ठीक पहले बांग्लादेश स्थित मंदिर जा पहुंचे। यह भाजपा नेताओं का असली चरित्र है। यही कारण है कि प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश को भी स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के अनुपालन को भी धार्मिक स्वरूप देकर लोगों को भड़काने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि विगत 22 अप्रैल से राज्य में जो स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का अनुपालन किया जा रहा है। वह अब 27 मई तक जारी रहेगा, लेकिन लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा करने के लिए भाजपा नेता यह कर रहे है कि तीन दिनों की छूट दी गयी है, जबकि हकीकत यह है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में कोई छूट नहीं दी गयी है। यह पूर्व की भांति जारी रहेगा, जबकि 16 मई से कई अन्य सख्तियां भी लागू होगी। भाजपा नेताओं का यह आरोप पूरी तरह से तर्कहीन, झूठा और उनकी राजनीति का घृणित हिस्सा है कि स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह में किसी भी समुदाय को कोई विशेष छूट दी गयी है या दी जा रही है। यह सभी ने देखा है कि राज्य सरकार के आदेश के कारण सभी धार्मिक परिसर बंद रहे और मुस्लिम धर्मावलंबियों ने भी पवित्र रमजान महीने में रोजा रखने के बाद घरों ही नमाज अदा की। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in