CM agrees to dissolve Gomia city council
CM agrees to dissolve Gomia city council

गोमिया नगर परिषद को विघटित करने के प्रस्ताव पर सीएम ने दी सहमति

-स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने जताई थी आपत्ति रांची, 30 दिसम्बर (हि.स.)। बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड के आठ ग्रामों को मिलाकर गठित गोमिया नगर परिषद वर्ग- ख को विघटित करने से संबंधित प्रस्ताव को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वीकृति दे दी है । इस प्रस्ताव को अब मंत्रिमंडल की स्वीकृति के लिए रखा जाएगा। गौरतलब है कि नगर विकास एवं आवास विभाग ने 7 सितंबर 2018 को 8 ग्राम को मिलाकर गोमिया नगर परिषद गठित किए जाने की अभिसूचना जारी की थी । गोमिया नगर परिषद का गठन गोमिया, पलिहारी गुरुडीह, सराबेड़ा, खम्भरा, स्वांग, पिपराडीह, हजारी और खुदगड्डा ग्रामों को मिलाकर किया गया था । इसकी कुल आबादी 48,141 ( वर्ष 2011 की जनगणना के मुताबिक) है, जबकि जनसंख्या घनत्व 687 व्यक्ति प्रति वर्ग किलोमीटर है। गोमिया नगर परिषद का कुल क्षेत्रफल 66.40 वर्ग किलोमीटर है । गोमिया प्रखंड के अंतर्गत आने वाले पंचायतों के मुखिया , स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने गोमिया नगर परिषद के गठन पर आपत्ति जताई थी ।उनका कहना था कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल संपूर्ण क्षेत्र ग्रामीण प्रकृति की है तथा अधिकांश जनसंख्या कृषि पर निर्भर है । दैनिक एवं दिहाड़ी मजदूर काम के लिए अन्य क्षेत्रों में पलायन करते हैं । ऐसे में नगर परिषद के गठन होने पर जनता पर कर का बोझ बढ़ेगा , इसलिए नगर परिषद के गठन से संबंधित अधिसूचना को वापस लिया जाए । उक्त आपत्तियों को लेकर बोकारो के उपायुक्त से मंतव्य लेने और दिए गए सुझाव के उपरांत गोमिया नगर परिषद को विघटित करने का प्रस्ताव नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा तैयार किया गया । हिन्दुस्थान समाचार/ वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in