closed-rain-trouble-with-sludge-in-vegetable-market
closed-rain-trouble-with-sludge-in-vegetable-market

बंद हुई बारिश, सब्जी मंडी में कीचड़ से परेशानी

रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार को रामगढ़ जिले में बारिश बंद हो गई। अब बाजार का जो नजारा है वह लोगों को परेशान कर रहा है। सब्जी मंडी में कीचड़ से लोगों को परेशानी हो रही है। सप्ताहिक हाट बाजार में भी पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया है। शुक्रवार को जब लोग बाहर निकले तो उन्हें सामान खरीदने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे तक रामगढ़ जिले में काले बादल छाए रहेंगे। छिटपुट बारिश होने की भी संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के नोडल पदाधिकारी दुष्यंत कुमार राघव ने बताया कि 25 मई से शुरू हुई बारिश 27 मई की रात तक जारी रही। 28 मई को मौसम खुलने के आसार थे। यह अनुमान सही साबित हुआ और शुक्रवार को बारिश नहीं हुई। हालांकि आसमान में काले बादल अभी भी छाए हुए हैं। यह असर साइक्लोन यास का ही है। लेकिन अगले 24 घंटे में काले बादल भी छंट जाएंगे। पिछले चार दिनों से धूप नहीं निकलने की वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई है। कृषकों को सबसे अधिक इस तूफान ने प्रभावित किया है। हालाकी रामगढ़ जिले में कहीं भी ना तो तेज हवाएं चली और ना ही कोई अप्रिय घटना घटी। नदियों का जलस्तर भी सामान्य ही रहा है। किसानों को और पशुपालकों को सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई वे अगली फसल से कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in