Whatsapp लिंक पर क्लिक करने के साथ ही खाते से 1.4 लाख रुपये हुए साफ

साइबर क्राइम के जरिए फर्जी तरीके से पैसा निकालने के मामले में पीड़ित ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित ने बताया कि 21 बार में खाते से पैसे निकाले गए है।
dummy
dummysocial media

रांची, एजेंसी। फर्जी तरीके से खाते से 1.4 लाख रुपये निकालने के मामले में पीड़ित मनोज कुमार ने सदर थाना में शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 30 जनवरी को खाते से एक दिन में 21 बार में 1.4 लाख रुपये निकले गए। आरोपित ने पीड़ित का मोबाइल हैक कर के खाते से रुपये निकाले हैं।

बिजली के बकाये के लिए आया था फोन

मनोज कुमार को मोबाइल नंबर 7384436803 से बिजली बोर्ड के बकाए और बिजली काट देने का मैसेज आया था। फिर 7852942602 से राहुल शर्मा नाम से फोन आया और क्विक सपोर्ट और कस्टमर सपोर्ट नामक दो एप डाउनलोड करने को कहा गया। फिर 7001235897 नंबर से एक लिंक व्हाट्सअप  पर भेजा गया।

लिंक पर क्लिक करने के साथ ही कट गए रुपये

पीड़ित ने बताया कि व्हाट्सअप  पर आए लिंक पर क्लिक करने के साथ ही खाते से पैसे कटने शुरू हो गए। तकरीबन खाते से 21 बार में कुल 1.4 लाख रुपये निकाले गए है। पीड़ित ने थान में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले को दर्ज कर के जांच में जुट गई है।

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in