chhath-vratis-offered-arghya-to-asthachalagami-surya
chhath-vratis-offered-arghya-to-asthachalagami-surya

अस्ताचलगामी सूर्य को छठ व्रतियों ने दिया अर्घ्य

18/04/2021 रामगढ़, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले में चैती छठ पूजा आस्था के साथ मनाई गई। रविवार को छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। शुद्धता और पवित्रता के इस पर्व पर भी कोरोना का ही ठहरा रहा। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा था, इसलिए व्रतियों ने छठ घाट के बजाय अपने घरों में ही भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। छठ व्रतियों ने अपने घर परिवार की सलामती के साथ-साथ देश में कोरोना के इस संक्रमण को खत्म करने के लिए भी भगवान सूर्य से प्रार्थना की। जिला प्रशासन की ओर से भी लोगों को यह निर्देश दिया गया था कि वे छठ महापर्व का अनुष्ठान अपने घर में ही करें। साथ ही घर में ही अस्ताचलगामी सूर्य और उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करें। छठ घाटों पर एक साथ व्रतियों की भीड़ होने से संक्रमण फैलने का भी डर था। भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद व्रति अर्चना महतो ने कहा कि इस बार हर व्यक्ति कोरोना से जंग लड़ रहा है। उपवास के दौरान भी उन्होंने रामगढ़ जिला वासियों से अपील की कि वे मास्क जरूर लगाएं। कोरोना से लड़ने में यह सबसे ज्यादा सहायक साबित हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in