cbi-raids-on-many-places-including-chatra-the-then-manager-of-ntpc
cbi-raids-on-many-places-including-chatra-the-then-manager-of-ntpc

एनटीपीसी के तत्कालीन प्रबंधक के चतरा सहित कई ठिकानों पर सीबीआई का छापा

रांची, 29 जून (हि.स.)। नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनटीपीसी) के तत्कालीन प्रबंधक के चतरा सहित कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की है। सीबीआई ने मध्यप्रदेश के खरगोन जिले स्थित एनटीपीसी के तत्कालीन प्रबंधक शिवशंकर व्यास और उनसे जुड़े लोगों के चतरा सहित कई ठिकानों पर छापा मारकर कई दस्तावेज जब्त किए है। सीबीआई सूत्रों ने बताया कि एनटीपीसी के तत्कालीन प्रबंधक शिवशंकर व्यास और उनकी पत्नी अंकिता, कुणाल राय और अन्य के इंदौर स्थित ठिकानों के अलावा राजस्थान के भीलवाड़ा और झारखंड के चतरा में छापेमारी की गयी। इसमें प्रमुख दस्तावेज जब्त किए गए हैं, जिनकी जांच की जा रही है यह कार्रवाई महाप्रबंधक कारपोरेट सेंटर एनटीपीसी नई दिल्ली से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गयी है। आरोप है कि शिवशंकर व्यास अपने पद का दुरुपोग कर रहे थे सीबीआई ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in