cantonment-council39s-new-road-could-not-withstand-even-two-days-of-rain
cantonment-council39s-new-road-could-not-withstand-even-two-days-of-rain

दो दिन की बारिश भी नहीं झेल पाई छावनी परिषद की नई सड़क

रामगढ़, 28 मई (हि.स.)। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में अभी सड़कों का निर्माण कार्य जोर शोर पर है। पिछले 15 दिनों में छावनी परिषद क्षेत्र के कई वार्ड में सड़क की मरम्मत और निर्माण किया गया है। लेकिन छावनी परिषद की यह नई सड़क दो दिन की बारिश भी झेल नहीं सकी। इस नई सड़क में कई जगह गड्ढे बन गए हैं। कुछ जगह तो ऐसा है जहां पूरी सड़कें उखड़ गई है। शहर के चट्टी बाजार को सुभाष चौक मेन रोड से जोड़ने वाली लोहार टोला की सड़क का हाल भी कुछ ऐसा ही है। चट्टी बाजार से लोहार टोला की तरफ घुसते ही जर्जर हुई सड़क का निर्माण लगभग दस दिन पहले हुआ था। लेकिन अब उस सड़क की हालत पहले जैसे ही हो गई है। मोड़ पर ही लगभग आधा दर्जन गड्ढे एक बार फिर से दुर्घटनाओं को आमंत्रित कर रहे हैं। इस सड़क के बड़े गड्ढे में अभी पानी भरा हुआ है। लोगों को उसकी गहराई का अंदाजा नहीं लग पाता है। इस सड़क के निर्माण के दौरान छावनी परिषद उपाध्यक्ष अनमोल सिंह, वार्ड पार्षद और अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। उन सभी ने इस जर्जर सड़क का निर्माण इसलिए करवाया था क्योंकि वहां आए दिन दुर्घटना हो रही थी। उस सड़क पर स्थित शहर का प्रसिद्ध पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास भी नाली के पानी का जमाव हो रहा था। जब यह मीडिया में उजागर हुआ था तो छावनी परिषद ने भी इस समस्या को दूर करने की बात कही थी। लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही और विभागीय कमीशन की भेंट यह सड़क चढ़ गया। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in