business-happening-inside-closed-shutter-notice-being-stopped-instead-of-action
business-happening-inside-closed-shutter-notice-being-stopped-instead-of-action

बंद शटर के अंदर हो रहा कारोबार, कार्रवाई की जगह थमाई जा रही नोटिस

रामगढ़, 23 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकाने खोलने का आदेश है। लेकिन इन नियमों को धत्ता बताते हुए कपड़े और बर्तन का कारोबार बंद शटर के अंदर संचालित हो रहा है। रामगढ़ जिले में कई दुकानदारों पर कार्रवाई भी हुई है। लेकिन गोला अंचल अधिकारी ने कारोबारियों को डराने का नया तरीका ढूंढ निकाला है। उनके द्वारा गोला प्रखंड के दुकानदारों को शो कॉज किया जा रहा है। इसके पीछे की वजह भी बेहद खास है। गोला अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि बाजार में ज्यादातर कपड़े के व्यापारी चोरी छुपे काम कर रहे हैं। उनके द्वारा ग्राहकों को दुकान के अंदर घुसाया जाता है और फिर शटर गिरा दिया जाता है। उनके द्वारा नियमों का उल्लंघन तो किया जा रहा है, जिसकी सूचना उन्हें लगातार मिल रही है। लेकिन उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं होने की वजह से वह सीधे कार्रवाई नहीं कर पा रहे हैं। अंचल अधिकारी ने बताया कि अगर वह किसी पर प्राथमिकी दर्ज करेंगे तो उसके पीछे ठोस सबूत भी होना चाहिए। इस सबूत को ढूंढने से पहले वे दुकानदारों को कानूनी दांवपेच में लाना चाह रहे हैं। सात दुकानदारों पर संक्रमण फैलाने की साजिश रचने का आरोप गोला बाजार में स्थित कपड़े के सात बड़े दुकानदारों को अंचल अधिकारी ने स्पष्टीकरण नोटिस भेजा है। इस नोटिस में कहा गया है कि कपड़े की खरीदारी करने वाले लोगों के बीच संक्रमण का खतरा अधिक है। इस वजह से सरकार ने लॉकडाउन के दौरान कपड़े की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। लेकिन विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि कपड़े का दुकान खोल कर लोगों में कोरोना का संक्रमण फैलाने की साजिश रची गई है। उनके इस व्यवहार से लोगों में कोरोना का संक्रमण फैलने का खतरा है। उनकी यह हरकत घोर अपराध की श्रेणी में आता है। इस मुद्दे पर 24 घंटे के अंदर वे अपना स्पष्टीकरण दें, अन्यथा दुकानदारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही यह माना जाएगा कि इस मुद्दे पर उन्हें आगे कुछ भी नहीं कहना है। दो दुकानदारों ने अंचल अधिकारी को दिया जवाब अंचल कार्यालय से 7 दुकानदारों को नोटिस जारी हुआ था। 24 घंटे के अंदर दो दुकानदारों ने नोटिस का जवाब भी भेज दिया। उन दोनों दुकानदारों ने अंचल अधिकारी द्वारा लगाए गए आरोप को बेबुनियाद करार दिया है। साथ ही कहा है कि वह सरकार के नियम का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उनके द्वारा किसी भी कानून का उल्लंघन नहीं किया गया है। दुकानदारों के खिलाफ जुटाए जा रहे सबूत : सीओ गोला अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि वे अब दुकानदारों के खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं। जिन दुकानदारों को नोटिस दिया गया था, वे अपना कारोबार बंद शटर के अंदर संचालित करेंगे तो छापेमारी भी होगी। उन पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। अभी तक पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से कार्रवाई नहीं की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in