burn-the-required-ingredients-including-grains-separately
burn-the-required-ingredients-including-grains-separately

अगलगी से अनाज समेत आवश्यक समाग्री जलकर राख

दुमका, 11 अप्रैल (हि.स.)। जिले के मसलिया प्रखंड क्षेत्र के जामताड़ा-दुमका मुख्य सड़क के किनारे गुटीडीह मोड़ के समीप अगलगी से लाखों का नुकसान हो गया। अगलगी की घटना रविवार की है, जहां एक मकान में आग लगने से लाखों का अनाज व जरूरी दस्तावेज जल कर राख हो गया। जानकारी के अनुसार मसानजोर गांव गुटीडीह टोला के बसंत कुमार मंडल के सड़क किनारे मकान में आग लग गई। आग की लपटे जलते हुए घर तक पहुंच गई, जिससे घर में रखे 50 क्विंटल धान, दो क्विंटल आलू, सात क्विंटल चावल व बैंक पासबुक समेत घरेलू कागजात जल कर नष्ट गया। आग की लपटों ने घर के साथ-साथ खलिहान में साल भर का रखा सारा पुंआल जलकर राख हो गया। गृहस्वामी बसंत ने जिला प्रशासन से सरकार से क्षतिपूर्ति की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in