bsl39s-organic-park-gets-a-gift-from-new-animals
bsl39s-organic-park-gets-a-gift-from-new-animals

बीएसएल के जैविक उद्यान को नए जानवरों का मिला तोहफा

बोकारो, 08 अप्रैल ( हि. स. ) । बीएसएल के जैविक उद्यान को नए जानवरों का तोहफा मिला है। बुधवार की देर शाम रांची स्थित भगवान बिरसा बायोलाजिकल पार्क से एक नर हिमालयन भालू और पॉर्क्युपाइन की एक जोड़ी जैविक उद्यान पहुंची। दोनों ही जानवरों को सुरक्षित लाने के पश्चात् अपने- अपने बाड़े में रखा गया है। जैविक उद्यान में पहले से ही एक मादा हिमालयन भालू है, जिसकी जोड़ी की तलाश की जा रही थी। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण, नई दिल्ली से स्वीकृति मिलने के पश्चात् एनिमल एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत रांची के बायोलाजिकल पार्क से एक नर हिमालयन भालू और पॉर्क्युपाइन की एक जोड़ी जैविक उद्यान लाया गया है। हिंदुस्थान समाचार/ अनिल कुमार

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in