brp-crp-and-sankul-resource-workers-did-duty-wearing-black-badges
brp-crp-and-sankul-resource-workers-did-duty-wearing-black-badges

बीआरपी, सीआरपी एवं संकुल साधन सेवियों ने काला बिल्ला लगा ड्यूटी की

पाकुड़, 23 जून (हि.स.)। जिले भर के बीआरपी, सीआरपी एवं संकुल साधन सेवियों ने महासंघ के बैनर तले लंबित मांगों के समर्थन में प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआसी कार्यालय के समक्ष बुधवार को काला बिल्ला लगाकर प्रदर्शन किया और अपने विभागीय कार्यों का निष्पादन किया। आंदोलन का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष अबुल हसनात मोल्लाह ने किया। जिला सचिव-सह-प्रवक्ता ऋषि रंजन सिन्हा ने बताया कि विगत 22 मार्च 2020 से विद्यालय बंद होने के बावजूद बीआरपी व सीआरपी को जिला प्रशासन एवं विभाग द्वारा आवंटित विभिन्न कार्यों तथा जिला नियंत्रण कक्ष, चेकनाका, विभिन्न हाट-बाजार, वैक्सीनेशन कार्य, क्वारंटाइन सेंटर आदि में बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया जाता रहा है। अधिकांश कर्मी विभिन्न जगहों पर तैनात रह कर कार्यों का संपादन कर रहे हैं। बावजूद इसके विगत अप्रैल 2020 से देय यात्रा, अनुश्रवण भत्ता एवं नेट पैक की राशि अक्टूबर 2020 से लंबित रखा गया है। उक्त राशि नहीं मिलने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।मौके पर नीतू कुमारी,बबिता बगाड़िया,निहार रंजन सरकार,अमृत कुमार ओझा, अभय कुमार, ताजुद्दीन शेख, असित कुमार, अनवर हुसैन अंसारी आदि बीआरपी सीआरपी मौजूद थे। हिंदुस्थान समाचार/ रवि

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in