block39s-isolation-center-is-ready-for-the-treatment-of-patients
block39s-isolation-center-is-ready-for-the-treatment-of-patients

मरीजों के उपचार के लिए तैयार है प्रखंड के आइसोलेशन सेंटर

धनबाद, 23 मई (हि. स.)। ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना संक्रमण को रोकने तथा संक्रमित मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार उमा शंकर सिंह के निर्देशानुसार आइसोलेशन सेंटर मरीजों के उपचार के लिए तैयार है। आइसोलेशन सेंटरों में उपायुक्त द्वारा जारी चेक लिस्ट के अनुसार सुविधाएं मुहैया कराई गई है। प्रत्येक आइसोलेशन सेंटर में प्रवेश और निकास के लिए ट्राइएज एरिया, टेबल, कुर्सियां, स्टेशनरी, प्रवेश और निकास का ब्यौरा, आवश्यक दवाओं, उपकरण और अन्य सामान को सुरक्षित रखने के लिए अलमीरा की व्यवस्था की गई है। साथ ही मरीजों के लिए आरओ या पानी का गैलन, पर्याप्त संख्या में शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, नर्सिंग स्टेशन, वार्ड में बेड, ऑक्सिजन सिलेंडर, गद्दा, लाइट, पंखे सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं प्रदान की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/ राहुल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in