bike-rider-escaped-by-snatching-a-bag-full-of-money-from-a-rogue-teacher
bike-rider-escaped-by-snatching-a-bag-full-of-money-from-a-rogue-teacher

बाइक सवार बदमाश शिक्षिका से पैसे से भरा बैग छीनकर हुए फरार

दुमका, 09 फरवरी (हि.स.)। शहर के बीचोबीच दिनदहाड़े बाईक सवार उच्चकों ने एक शिक्षिका के हाथ से रूपए भरे हैंड बैग छीनतई कर फरार हो गया। उच्चकों ने छीनतई की घटना को नगर थाना क्षेत्र के जिला कांग्रेस कार्यालय के समीप मंगलवार को अंजाम दिया। इस संबंध में शिक्षिका सिंधू स्नेहा भारती ने नगर थाना में अज्ञात उचक्कों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिक्षिका का कहना है कि वह बाजार से सामान लेकर अपने घर रसिकपुर स्कूटी से कांग्रेस ऑफिस के रास्ते से जा रही थी। इसी बीच पल्सर बाइक में सवार दो उचक्के तेज गति से आए और हाथ से हैंड बैग छिनतई कर फरार हो गए। जोरशोर से चिल्लाने के बाद भी स्थानीय लोगों ने उक्त उचक्कों का पीछा नहीं कर पाए। महिला ने बताया कि उसके हैंडबैग में नगद 4 हजार रुपया,एक मोबाइल,पोस्टऑफिस के एक पासबुक सहित अन्य कई सामान रखे हुए थे। नगर थाना की पुलिस महिला के बयान लेकर अज्ञात उचक्कों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गई है। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.