भोले बाबा पर पूरा भरोसा है, हेमंत सरकार बहुत जल्द गिर जाये तो मेरे लिए आश्चर्यजनक नहींः  निशिकांत
भोले बाबा पर पूरा भरोसा है, हेमंत सरकार बहुत जल्द गिर जाये तो मेरे लिए आश्चर्यजनक नहींः निशिकांत

भोले बाबा पर पूरा भरोसा है, हेमंत सरकार बहुत जल्द गिर जाये तो मेरे लिए आश्चर्यजनक नहींः निशिकांत

दुमका, 02 जुलाई (हि.स.)। गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने फिर दिया विवादित ब्यान कहा भोले बाबा पर पूरा भरोसा है, सरकार जल्द गिर जाए तो आशर्चय की बात न होगी। दुबे बृहस्पतिवार को दुमका हवाई हड्डे पर नीजि विमान से उतरने के बाद प्रत्रकारों से बात चीत के क्रम में कही । उन्होंने कहा कि बैद्यनाथ मंदिर देवघर एवं बाबा बासुकीनाथ मंदिर नहीं खुलने के मुख्यमंत्री हेमंत सरकार के बयान दुर्भाग्यपूर्ण है। मंदिर खुलने एवं नहीं खुलने का मामला न्यायालय में लंबित है। देवघर.बासुकीनाथ में श्रावणी मेला संचालित होने को लेकर 3 जुलाई को हाई कोर्ट में सुनवाई होनी है। इससे पहले मुख्यमंत्री का बयान आना दुर्भाग्यपूर्ण है। उक्त बातें गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे दुमका आगमन पर हवाई अड्डा में गुरूवार को कहा। सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि न्यायालय के निर्णय आने से पहले सीएम हेमंत सोरेन का बयान आना सीधे तौपर हाईकोर्ट का अवमानना का मामला बनता है। उन्होंने कहा कि मेरे वकील कोर्ट में चुनौती देंगे। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और उनके सलाहकारों को कानून की जानकारी नहीं है। इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव के खिलाफ प्रिविलेज लेने की बात कही। उन्हें संविधान की जानकारी नहीं है। सांसद दूबे ने कहा कि जहां तक मंदिर खुलने का बात है। मंदिर किस आधार पर सरकार खुलने से रोक रखा है, यह सबसे बड़ा सवाल है। उन्होंने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिरए उज्जैन सहित आस.पास से प्रदेश के मंदिर खुल गया। यहां तो मंदिर ही बन हैए सबसे पहला सवाल हैए मंदिर खुलना चाहिए। दूसरी बात श्रावणी मेला पर चर्चा होनी चाहिए। हेमंत सरकार का तुगलकी फरमान गोड्डा सांसद ने कहा कि पूरे देश के अधिकांश मंदिर खुल चुके हैंए लेकिन यहां सरकार के तुगलकी फरमान से सभी मंदिर बंद हैं। श्रावणी मेला को आयोजित करने को लेकर बिहार सरकार और अन्य लोगों के साथ मिलकर बैठक करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा प्रयास नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाबा का प्रकोप झेलना होगा। सांसद दुबे ने कहा कि एक बड़ी बात कहने जा रहा हूं। बाबा पर इतना भरोसा है। चुकी दुमका में उपचुनाव भी होना है। जिस तरह से बाबा के खिलाफ हेमंत सरकार गया है। मैंने बाबा के खिलाफ जाने वाले अच्छे-अच्छे को गिरते और मरते देखा है। यह सरकार भी अगर गिर जाए तो, कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/नीरज/ सबा एकबाल-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in