beds-and-treatment-rates-should-be-displayed-on-the-display-board-private-hospital-health-minister
beds-and-treatment-rates-should-be-displayed-on-the-display-board-private-hospital-health-minister

बेड और इलाज की दर डिसप्ले बोर्ड पर लगायें निजी हॉस्पिटल : स्वास्थ्य मंत्री

जमशेदपुर, 14 अप्रैल (हि. स.)। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को देखते हुए जमशेदपुर के परिसदन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त, एसएसपी, सिविल सर्जन व स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारियों तथा जिले के निजी चिकित्सा संस्थान के संचालकों के साथ जमशेदपुर के परिसदन में बैठक की। बैठक में उन्होंने जिले में उपलब्ध मेडिकल संसाधनों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने जांच का दायरा बढ़ाने का निर्देश दिया। आरएटी, आरटीपीसीआर और ट्रूनैट तीनों विकल्पों का भरपूर इस्तेमाल हमलोग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से लड़ाई में निजी अस्पतालों की भागीदारी बढ़ाने की जरूरत है। लोगों के लिए उपलब्ध बेड, इलाज की दर डिसप्ले पर लगाएं। बैठक में मुख्य रूप से कोरोना मरीजों के इलाज़ के लिए आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने, निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के इलाज के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने पर चर्चा करते हुए मंत्री ने स्पष्ट किया कि आपदा को अवसर में बदलकर अर्थ दोहन करने वाले निजी अस्पताल/नर्सिंग होम पर सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि यह समय मानव कल्याण में हम सभी की समुचित भागीदारी का है। ऐसे में कोरोना के इलाज के नाम पर निजी अस्पताल मुद्रादोहन ना करें बल्कि जनकल्याण में अपनी भागीदारी निभायें अन्यथा क्लिनिकल एस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए वैसे संस्थानों का निबंधन रद्द करने की कार्रवाई की जायेगी। टेस्ट के तीनों विकल्पों का भरपूर इस्तेमाल करते हुए ज्यादा से ज्यादा कोविड-19 जांच करने का निर्देश दिया गया है,ताकि सही समय पर जांच करते हुए कोरोना संक्रमण के प्रसार पर रोक लगाई जा सके। साथ ही बैकलॉग कोविड-19 जांच को 4 अधिग्रहित निजी लैब की मदद लेते हुए पूरा करने का निर्देश दिया। बंद पड़े मेडिका अस्पताल को 80 बेड के वेंटिलेटर व ऑक्सीजन युक्त बेड के साथ जल्द शुरू करने पर विमर्श किया गया। इसके अलावा जादूगोड़ा यूसील में भी 30 बेड कोरोना मरीजों के लिए उप्लब्ध होने की जानकारी दी गई। मंत्री ने कहा कि टीएमएच, टाटा मोटर्स, उमा सुपर स्पेशियलिटी तथा अन्य निजी अस्पतालों में ऑक्सीजन युक्त बेड बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए घर से बाहर निकलने पर हमेशा मास्क का इस्तेमाल करें तथा आवश्यक रूप से सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करें। वहीं मंत्री ने अपने विधायक निधि से 10 लाख रुपए कोरोना जांच के लिए जरूरी संसाधनों के लिए दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Raftaar | रफ्तार
raftaar.in