bar-association-will-agitate-till-the-lawyer39s-killer-is-arrested
bar-association-will-agitate-till-the-lawyer39s-killer-is-arrested

वकील के हत्यारे की गिरफ्तारी होने तक आंदोलन करेगा बार एसोसिएशन

05/04/2021 रामगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत व्यवहार न्यायालय के पास एनएच 23 पर वकील अजय महतो की हत्या का मामला तूल पकड़ने लगा है। सोमवार को बार एसोसिएशन की आपात बैठक इस हत्याकांड के विरोध में आयोजित की गई। इस दौरान अधिवक्ताओं ने यह घोषणा किया कि वे अगले 4 दिनों तक न्यायालय के कार्य से बाहर रहेंगे। आपातकालीन बैठक में मृत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल ने कहा कि लाश मिलने के 72 घंटे बाद भी पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। अब जिला अधिवक्ता संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगा। जिसके तहत मंगलवार से शुक्रवार तक उपायुक्त, अनुमंडल दंडाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं कार्यपालक दंडाधिकारी न्यायालय के न्यायिक कार्य से अधिवक्ता अलग रहेंगे। मंगलवार को सुबह दस बजे से 10:30 बजे तक काला बिल्ला लगाकर व्यवहार न्यायालय के बाहर आने जाने वाली दोनों सड़कों पर अधिवक्ता खड़े होकर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे। बुधवार से शुक्रवार तक दस बजे से 11 बजे तक व्यवहार न्यायालय के समीप आने जाने वाली सड़कों पर कुर्सी लगाकर काला बिल्ला लगाकर हत्यारे को गिरफ्तार करने के लिए मांग करेंगे। शुक्रवार तक अजय महतो के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती है तो उसी दिन आपातकालीन आमसभा बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। इस संबंध में संघ द्वारा एक ज्ञापन उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई। साथ ही प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, स्टेट बार काउंसिल, मुख्यमंत्री, पुलिस महानिरीक्षक आदि को भी इसकी विस्तृत रूप से सूचित करते हुए हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए मांग की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in