banna-gupta-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-requesting-to-give-bharat-ratna-to-the-scientists-who-made-the-vaccine
banna-gupta-wrote-a-letter-to-the-prime-minister-requesting-to-give-bharat-ratna-to-the-scientists-who-made-the-vaccine

बन्ना गुप्ता ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, वैक्सीन बनाने वाले वैज्ञानिको को भारत रत्न देने का किया निवेदन

रांची, 30 जून (हि.स.)। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर अल्प अवधि में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का आविष्कार करने वाले वैज्ञानिकों को उनकी देशभक्ति, उत्कृष्ट सेवा एवं असाधारण कार्य के लिए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत रत्न से सम्मानित करने का निवेदन किया है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण हमारा जीवन, व्यापार, नियोजन आदि पूर्ण रूप से प्रभावित हुआ है। कोरोना काल में हम सभी ने अपने परिजनों एवं मित्रों को भी खोया है। कोरोना की तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए संपूर्ण देश के साथ झारखंड भी आपके नेतृत्व में इस अघोषित युद्ध से लड़ने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने लिखा है कि यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का अविष्कार एवं उसका चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण कार्य के कारण हम सभी अपने राज्य को काफी हद तक सुरक्षित रख पाए हैं। टीकाकरण से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता से महामारी के प्रकोप को कम करने एवं विश्व पटल पर आत्मनिर्भर भारत का परिचय देने में हम सफल रहे। पत्र में उन्होंने लिखा है कि राज्य का स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते निवेदन है कि हमें देश के उन वैज्ञानिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करना चाहिए, जिन्होंने समय रहते अल्प अवधि में स्वदेशी कोरोना वैक्सीन का आविष्कार किया। उससे आम जनमानस लाभान्वित हुए। ऐसे देशभक्त, उत्कृष्ट सेवा एवं असाधारण कार्य के लिए उन वैज्ञानिक को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारत रत्न से सम्मानित करने की आवश्यकता है। निश्चित रूप से यह पहल हमारे देश के युवा पीढ़ी वैज्ञानिक के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बनेगा और हम अपने संपूर्ण वैज्ञानिक समुदाय के प्रति सम्मान प्रकट कर सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्ण

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in