
05/04/2021 रामगढ़, 05 अप्रैल (हि.स.)। रामगढ़ में पंकज कुमार के द्वारा सोशल मीडिया पर जारी किए गए आपत्तिजनक पोस्ट पर झारखंड एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष आजाद सिंह भड़क उठे हैं। उन्होंने सोमवार को बयान जारी कर कहा है कि वह पंकज कुमार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि पंकज कुमार के द्वारा फेसबुक, व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया पर गलत तरीके से बयानबाजी की जा रही है। साथ ही समाज में उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। आजाद सिंह ने कहा है कि वह समाज के बेहतर कार्यों के लिए लगातार अपना समय देते रहे हैं। लेकिन जिस तरह उन्हें भू माफिया और नकारात्मक छवि के रूप में पेश किया जा रहा है, यह सरासर गलत है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश