appeal-to-deputy-commissioner-for-payment-of-arrears-of-wages
appeal-to-deputy-commissioner-for-payment-of-arrears-of-wages

उपायुक्त से बकाया मजदूरी भुगतान कराने की लगाई गुहार

दुमका, 26 फरवरी (हि.स.)। बकाया मजदूरी भुगतान को लेकर जम्मू के लेह-लद्दाख में काम करने वाले मजदूरों ने शुक्रवार को दुमका के उपायुक्त को लिखित आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई। मजदूरों ने मजदूरी की राशि हड़पने एवं बैंक पासबुक सहित एटीएम जबरन रख लेने का आरोप मेट पर लगाया है। आवेदन में मजदूरों ने कहा है कि मार्च 2019 में लॉकडाउन से पूर्व जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धानबाड़ी निवासी मेट रहमान अंसारी के कहने पर जम्मू-काश्मीर के लेह-लद्दाख विजयक परियोजना के 81 आरसीसी चिलिंग में काम करने गए थे। मेट ने चार माह काम करने के एवज में प्रतिमाह 10 हजार रुपये के हिसाब से 40 हजार रुपये देने की बात कही थी। चार माह के बजाए करीब 10 माह तक मजदूरी करवाया गया। कार्य के बदले मनमाने तरीके से मेट ने मजदूरी का भुगतान किया। एक मजदूर को 25 हजार रुपये तो अन्य को 5 से 10 हजार रुपये मजदूरी भुगतान किया। बकाया मजदूरी भुगतान की बात कहने पर मारपीट करने का भी मजदूरों ने आरोप लगाया है। मजदूरों के मुताबिक मेट एवं उसका भाई बीडीओ पदाधिकारियों के साथ मिलकर जान से मारने की धमकी दिया करता था। किसी प्रकार मजदूर अन्य शिविरों में काम कर मजदूरी के पैसे से चोरी-छिपे भागकर दुमका पहुंचने में सफल रहे। मजदूरों में जामा थाना क्षेत्र के लकड़जोरियां गांव निवासी नीबूलाल हेम्ब्रम, पुतीलाल हेम्ब्रम, जरजोखा गांव निवासी सिंहराज किस्कू, नाचनगड़िया गांव निवासी लुखीराम हांसदा है। मजदूरों ने डीसी और एसपी से आरोपित मेट के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए बकाया मजदूरी भुगतान कराने का आग्रह किया है। हिन्दुस्थान समाचार /नीरज/चंद्र

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in