anti-social-elements-shut-down-deep-boring-bjp-leaders-protest
anti-social-elements-shut-down-deep-boring-bjp-leaders-protest

डीप बोरिंग को असामाजिक तत्वों ने किया बंद, भाजपा नेताओं ने जताया विरोध

रामगढ़, 22 फरवरी (हि.स.)। रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र में सांसद जयंत सिन्हा के द्वारा किए गए कार्यों पर असामाजिक तत्त्वों की बुरी नजर पड़ गई है। सोमवार को सुकरीगढ़ा गांव में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। इस गांव को सांसद जयंत सिन्हा ने गोद लिया था। यहां के विकास कार्यों को लेकर उन्होंने एक डीप बोरिंग कराई थी। जिसका फायदा लोगों को मिल रहा था। लेकिन सोमवार को कुछ असामाजिक तत्वों ने डीप बोरिंग को बंद कर दिया। साथ ही सांसद के सिलापट्ट को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। ग्रामीणों की सूचना पर सांसद प्रतिनिधि रणंजय कुमार उर्फ कुंटू बाबू गांव में पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। कुंटू बाबू ने कहा कि सांसद के द्वारा करवाए गए डीप बोरिंग को छतीग्रस्त किया जाना काफी चिंताजनक विषय है। जिसने भी ऐसा अपराधिक कार्य किया है उसपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई पुलिस को करना चाहिए। जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने कहा कि घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद ऐसा प्रतीत होता है वहां पर बन रहे सार्वजनिक शौचालय के साथ डीप बोरिंग की राशि भी आई है। डीप बोरिंग के पैसे का गमन करने के उद्देश्य से हीं सांसद महोदय के द्वारा किए गए डीप बोरिंग को ईट पत्थरों से ढंक कर उसे नया रूप देने की कोशिश की गई है। शिलापट्ट को भी क्षतिग्रस्त किया गया है। इसपर कार्य की राशि सहित अन्य जानकारी अंकित थी। इस घटना की भाजपा शब्दों में निंदा करती है। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in