angry-people-locked-the-main-gate-of-the-colliery-office-and-power-house
angry-people-locked-the-main-gate-of-the-colliery-office-and-power-house

आक्रोशित लोगों ने कोलियरी कार्यालय और बिजली घर के मुख्य गेट पर ताला जड़ा

धनबाद, 15 फरवरी (हि.स.)। पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत झेल रहे लोगों का गुस्सा सोमवार को फूट गया। आक्रोशित लोगों ने धनबाद के झरिया स्थित पाथरडीह कोलियरी कार्यालय और बत्ती घर के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया। सूचना मिलने के बाद विभागीय इंजीनियर एसपी सिंह मौके पर पहुंचे। इंजीनियर के पहुंचने के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। इंजीनियर को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, हालांकि पानी की सप्लाई जल्द शुरू किए जाने का आश्वासन मिलने के बाद लोग शांत हुए। पाथरडीह अजमेरा के लोगों का कहना है कि पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति पूरी तरह से बंद है। शिकायत के बावजूद अधिकारी गंभीर नहीं हैं। वहीं मौके पर मौजूद इंजीनियर एसपी सिंह ने कहा कि जल्द ही लोगों को पानी मिलना शुरू हो जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/वंदना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in