ajsu-wrote-a-letter-to-the-ceo-regarding-the-problems-of-the-cantonment-area
ajsu-wrote-a-letter-to-the-ceo-regarding-the-problems-of-the-cantonment-area

छावनी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर आजसू ने सीईओ को लिखा पत्र

रामगढ़, 08 जून (हि.स.)। रामगढ़ छावनी परिषद क्षेत्र में मच्छरों का प्रकोप काफी बढ़ गया है। कोरोना काल में मच्छरों के काटने से भी बीमारी हो रही है। ऐसे हालात में छावनी परिषद क्षेत्र में रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अधिकारियों को सजग रहना होगा। इस मुद्दे को लेकर मंगलवार को आजसू पार्टी के नेताओं ने कार्यालय में बैठक की और फिर कैंट बोर्ड सीईओ को पत्र लिखा। बैठक में शामिल पार्टी पदाधिकारियों ने छावनी परिषद के सीईओ एमएस हरीविजय से मांग की है कि शहरी क्षेत्र में पांच मुख्य समस्याएं हैं, जिसका अगर निदान हो जाए तो लोगों को काफी राहत मिलेगी। सभी वार्डो में नियमित रूप से साफ सफाई एवं विशेषकर नाली की साफ सफाई करवाई जाए, बिजली के खंभों पर लगी हुई खराब लाइटों को अविलंब बदला जाए ताकि चोरी एवं छिनैती की घटनाओं पर रोक लग सके। इसके अलावा सभी वार्डों में फागिंग करवाया जाए ताकि मच्छरों का प्रकोप से लोगों को निजात मिल सके, सभी वार्डों में नियमित रूप से कोरोना महामारी को देखते हुए सैनिटाइजर करवाने का कार्य हो तथा सभी वार्डों में स्थान चयन कर कूड़ेदान का व्यवस्था कराएं एवं पूर्व में बनी कूड़ेदान की साफ सफाई नियमित रूप से करवाने की कार्य करें। पार्टी नेताओं ने कहा कि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी और समाज सेविका सुनीता चौधरी ने वाटर फिल्टर प्लांट की सफाई कराने की मांग रखी थी। इस मामले में कैंट बोर्ड सीईओ ने पहल की। इसके लिए पार्टी उन्हें धन्यवाद देती है। पार्टी की बैठक में विमल बुधिया, महेंद्र मोदी, संजय बनारसी, धर्मेंद्र साव भोपाली, नीरज मंडल, उत्तम पासवान, संजीव रावत, संजय महतो, रोहित सोनी और मनोज महतो शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमितेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in